दुनिया में पहली बार इंसानी खून में मिला माइक्रोप्_लास्टिक, वैज्ञानिक भी हुए हैरान

  • 2 years ago
प्लास्टिक हर जगह मौजूद है। कहीं बड़े आकार में तो कहीं माइक्रो यानी अतिसूक्ष्म आकार में। अब तो इंसानों के खून में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण पहुंच चुका है। जी हां, दुनिया में पहली बार इंसान के खून के अंदर माइक्रोप्‍लास्टिक मिला है। वैज्ञानिकों ने अपनी जांच के दौरान पाया कि ये छोटे-छोटे पार्टिकल्‍स 80 फीसदी लोगों में पाए गए। यह खोज दर्शाती है कि माइक्रोप्‍लास्टिक इंसान के शरीर में एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं और मानवीय अंगों में जमा हो सकते हैं। हालांकि इसका इंसान के स्‍वास्‍थ्‍य पर क्‍या असर पड़ता है, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।
#Pollution #MicroplasticPollution

Recommended