IPL 2022: Pant gets emotional ahead of IPL as his is missing his Father and Coach | वनइंडिया हिन्दी

  • 2 years ago
भारत के स्टार और युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त है जहा वह अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ अभ्यास में जुटे हुए है। आपको बता दे की पिछले सीजन के दूसरे लेग में उन्हें कप्तान बनाया गया था और फ्रेंचाइज ने बाद में उन्हीं के साथ जाने का फैसला किया। लेकिन आईपीएल के शुरू होने के ठीक पहले ऋषभ पंत भावुक दिखाई दिए है। ऋषभ पंत अपने पिता और बचपन के कोच को याद करते हुए आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले भावुक हो गए है।

आपको बता दे की ऋषभ पंत के पिता का देहांत साल 2017 में हुआ था जिसके बाद पंत ने पिता का अंतिम संस्कार करके आईपीएल का पूरा सीजन खेला था और शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उनके कोच का देहांत भी पिछले साल के नवंबर में हुआ। अब उन दोनों को याद करते हुए पंत ने कहा की मैं वापस आना चाहता था और अपने पिता से मिलना चाहता था. मैं अपने पिता को काफी मिस करता हूं. जब मेरे पिता ने मेरा साथ छोड़ा तब मैं क्रिकेट खेल रहा था. तारक सर मेरे दूसरे पिता की तरह थे. लेकिन जब उन्होंने मेरा साथ छोड़ा तो भी मैं क्रिकेट खेल रहा था. आज जहां मैं खड़ा हूं इन दोनों की बदौलत ही हूं. मैंने तारक सर के लिए हर मुमकिन सपोर्ट दिया. उन्होंने मुझसे कहा था कि, तुम्हारी जिंदगी में कुछ भी हो जाए, तुम्हें हमेशा क्रिकेट खेलते रहना होगा. तुम्हें अपने परिवार का ध्यान रखना होगा और मैंने ठीक यही कोशिश की।'पंत ने आगे कहा की मेरे पिता और मेरे कोच की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. लेकिन आपके आसपास कई ऐसे लोग होते हैं जिनसे आप अपनी परेशानी शेयर कर सकते हो. इसमें फिलहाल मेरी मां और देवेंद्र शर्मा मेरे पास हैं.' बता दे की देवेंद्र शर्मा उनके साथ क्लब क्रिकेट खेला करते थे और उनके बहुत अच्छे दोस्त भी है।

#IPL2022 #RishabhPant #DelhiCapitals

pant gets emotional, kkr vs dc 2nd qualifier 2021 highlights, dc vs csk qualifier 1 highlights, rishabh pant crying after 1st qualifier, rishabh pant 128 ipl 2018 highlights, rishabh pant vs bhuvneshwar kumar in ipl, rishabh pant one handed six, rishabh pant one handed helicopter shot, rishabh pant vs ms dhoni, rishabh pant vs ms dhoni records, ipl 2022, ipl 2022 mega auction, ipl 2022 retention rules, Oneindia Sports, Oneindia Hindi, वनइंडिया हिन्दी, वनइंडिया स्पोर्ट्स

Recommended