SootrDhar: क्या मामा का बुलडोजर IAS-IPS अफसरों के अवैध बंगलों पर भी चलेगा?

  • 2 years ago
आज सूत्रधार में देखिए पचमढ़ी की ठंडी वादियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पूरी टीम के साथ 25 से 27 मार्च तक चिंतन करने जा रहे हैं। पचमढ़ी की वादियां भले ही ठंडी हों लेकिन बंद कमरे के अंदर का तापमान गर्म रहने के आसार नजर आ रहे हैं। ये चिंतन बैठक खासतौर पर मिशन 2023 का रोडमैप तैयार करने के लिए हो रही है। साथ ही देखिए कि महिला नेताओं को BJP में बड़ा पद और विधानसभा टिकट दिलाने के लिए फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पन्ना (Panna) से बीजेपी की जिला मंत्री अमिता बागरी (Amita Bagri) ने थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में महिला नेत्री ने बताया कि जिले में खुद को संगठन का बड़ा नेता बताने वाला एक व्यक्ति ठगी और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसके बाद हम आपको दिखाएंगे कि मप्र में अपराधी, गुंडे और बदमाशों पर मामा का बुलडोजर तेजी से चल रहा है लेकिन क्या ये बुलडोजर ताकतवर और कमजोर अपराधियों के बीच कर रहा है भेदभाव। क्या मामा का बुलडोजर IAS-IPS अफसरों के अवैध बंगलों पर भी चलेगा। इसके साथ होंगी अन्य खबरें।

Recommended