गर्मियों में होठों पर पपड़ी क्यों जम जाती है जानिए कारण और उपाय । Boldsky

  • 2 years ago
Due to the change in weather, the problem of chapped lips often comes to the fore. In the summer season, the lips start getting flaky. This problem of dry lips can also be due to dehydration i.e. lack of water. The only way to avoid this is to retain the moisture in the lips. Due to lack of moisture, the lips start drying, due to which later the crust gets deposited on the lips and they start cracking.

मौसम में बदलाव के कारण अक्सर होठों के फटने की समस्या सामने आती है। गर्मियों के मौसम में होठों पर पपड़ी जमने लगती हैं। ड्राई लिप्स की यह परेशानी डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी के कारण भी हो सकती है। इससे बचने के लिए होठों में नमी को बनाए रखना ही केवल एकमात्र तरीका है। नमी कम होने के कारण होंठ सूखने शुरू हो जाते हैं, जिससे बाद में होठों पर पपड़ी जम जाती है और वह फटने लगते हैं।

#LipCare

Recommended