चीन में बढ़ते के संक्रमण को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया सावधान | China | Corona Virus
  • 2 years ago


#CorornaVirus #India #China

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। भारत में भले ही फिलहाल नए मामलों में भारी गिरावट की जा रही है, लेकिन चीन में एक साल के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट ने कहर बरपाया है और दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कोरोना वायरस दुनिया के तमाम हिस्सों में तम तोड़ रहा है। इसमें भारत भी शामिल है। लेकिन इस राहत के बीच कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट फिर से दस्तक दे रहा है। चीन में इस सब वैरिएंट BA.2 ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है..वहीं विश्व में अभी भी कोरोना के रोज लाखों मामले आ रहे हैं। दो लहरों में भारी तबाही देख चुके भारत में तीसरी लहर अपेक्षाकृत कम घातक रही है। देश में आर्थिक गतिविधियां खुल चुकी हैं, कोरोना के खिलाफ टीकाकरण युद्धस्तर पर चल रहा है,
Recommended