Ind vs SL 2nd Test: Shreyas Iyer’s extraordinary 92 saved India to collapse early | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Batting first, the Indian team scored 252 runs on the first day of the second test match being played between India and Sri Lanka. India were all out within the first two sessions today but despite that the team could touch the 250 mark. But Shreyas Iyer proved to be the hero for India in this innings, who played a brilliant innings of 92 runs in which he handled India's disintegrating innings. Although Iyer could not manage to score his century today, he still put the team in a position where India can fight.

भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए। भारत आज पहले दो सत्र के अंदर ही ऑल आउट हो गया लेकिन उसके बावजूद भी टीम 250 के आंकड़े को छू पाई। लेकिन इस पारी में भारत के लिए हीरो साबित रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने आज 92 रनों की शानदारी पारी खेली जिसमे उन्होंने भारत की बिखरती हुई पारी को संभाला। हालाँकि अय्यर आज अपना शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने टीम को उस स्थिति में पहुंचाया जहा भारत लड़ाई कर सकता है।

#ShreyasIyer #IndvsSL2022 #IndvsSL2ndTest

Recommended