प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल शुरू, सीएम शिवराज ने सिंधिया के साथ उड़ाया ड्रोन

  • 2 years ago
ग्वालियर. यहां 10 मार्च को मध्य प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल के उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ड्रोन उड़ाया। उड़ने के दौरान ड्रोन जब अनियंत्रित होने लगा तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन को कंट्रोल किया। हालांकि, रिमोट शिवराज पकड़े हुए थे। सिंधिया ने ही आसमान में लड़खड़ा रहे ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा। अब सिंधिया के रिमोट ऑपरेट करने की सियासी गलियारों में खासी चर्चा हो रही है। लोगों का मानना है कि ये कुछ वैसा ही था, जैसे सिंधिया ने बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों से बीजेपी में एंट्री कर शिवराज की सरकार बनवाई थी। इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

Recommended