रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए पूरी दुनिया से 16 हजार लोगों ने दर्ज करवाए नाम | Russia Ukraine War

  • 2 years ago
#Russia #Ukraine #FightsForUkraine
रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच यूक्रेनी दूतावासों में दुनिया भर से करीब 16,000 लोगों ने स्वयंसेवक के तौर पर लड़ने के लिए पत्र लिख आवेदन किए हैं, अब सामने आया है कि इनमें भारतीय नौ सेना के दो पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं तमिलनाडु मूल का एक अन्य भारतीय विद्यार्थी पहले ही यूक्रेन में रहते हुए रूस के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार उठा चुका है। तमिलनाडु के रहने वाले 21 साल के सैनिकेशन रविचंद्रन ने जॉजियाई नेशनल लीजन जॉइन की है। इस लीजन (टुकड़ी) का काम यूक्रेन के लिए अर्द्धसैनिक बल के तौर पर रूस से युद्ध लड़ना है

Recommended