MP कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं...| Politics | Congress | BJP |

  • 2 years ago
भोपाल. विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 7 फरवरी से हो गई। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण का बहिष्कार कर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अलग-थलग पड़ गए हैं। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर कांग्रेस की यह गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है। दरअसल कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार के विरोध में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया लेकिन अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का उन्हें साथ नहीं मिला। कमलनाथ ने सदन में कहा कि ये कांग्रेस का फैसला नहीं है और इस तरह कमलनाथ ने जीतू पटवारी के बयान से किनारा कर लिया। वहीं कुछ नेता जीतू पटवारी का समर्थन भी कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने सदन की मर्यादा का ध्यान रखा है, जो कहा वह सदन में तो नहीं कहा। अगर जरूरत पड़ी तो वे 100 बार विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे।

Recommended