Thyroid में तेजी से Weight Loss को कैसे रोकें, Best Home Remedy | Boldsky
  • 2 years ago
थायराइड और वेट यानी वजन में गहरा नाता है। अगर थायराइड में आपका वजन लगातार घट रहा है तो आपको वेट, थायराइड और मेटाबॉलिज्म का रिलेशन समझना होगा। थायराइड हार्मोन, मेटाबॉलिज्म को मेनटेन करता है। मेटाबॉलिज्म पहचानने के लिए शरीर के द्वारा इस्तेमाल की गई ऑक्सीजन का स्तर जांचा जाता है। ज‍िन लोगों को थायराइड की श‍िकायत होती है वो हेल्‍दी वेट नहीं मेनटेन नहींं कर पाते हैं और वजन घटने लगता है।

There is a deep relationship between thyroid and weight. If your weight is continuously decreasing in thyroid, then you have to understand the relation of weight, thyroid and metabolism. Thyroid hormone maintains metabolism. To identify metabolism, the level of oxygen used by the body is checked. People who have complaints of thyroid are not able to maintain healthy weight and weight starts decreasing.

#Thyroid #Healthvideo #Weightloss


Recommended