BharatPe के कोफाउंडर Ashneer Grover ने कंपनी और बोर्ड से दिया Resign, ये है वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
BharatPe cofounder Ashneer Grover has resigned from the company and its board, capping almost two months of high drama which unfolded after an audio clip surfaced online where he allegedly abused a Kotak Mahindra Bank employee.

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने भारतपे (Fintech BharatPe) के एमडी (MD) के पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने इस्तीफे (Resigns) में लिखा है कि, उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। अशनीर ने कहा कि मैं गर्व से कहा सकता हूं कि ये कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। लगभग दो महीने पहले ऑडियो क्लिप (Audio Clip) ऑनलाइन सामने आई थी। इस ऑडियो क्लिप में अशनीर ग्रोवर ने कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank) के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।

#BharatPe #ashneergrover

ashneer grover,ashneer grover wife,ashneer grover resigns,ashneer grover bharatpe, ashneer Grover quits,Ashneer Grover resigns,Ashneer Grover news,Ashneer Grover BharatPe, Shark Tank India,SharkTank India, भारत पे, अशनीर ग्रोवर, अश्नीर ग्रोवर, अश्नीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा, अशनीर ग्रोवर ने इस्तीफा दिया, शार्कटैंक इंडिया, भारतपे मामला, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended