अब रेलवे के जरिए मंगा सकेंगे सामान, जल्द शुरू हो सकती है डोर-टू-डोर डिलीवरी

  • 2 years ago
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे नई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके जरिए आप घर बैठे ट्रेन से सामान मंगा सकते हैं। रेलवे अब स्वयं ही सामान की डिलीवरी करेगा। रेलवे इंडिविजुअल्स या बल्क कस्टमर्स के लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी का ट्रायल कर रहा है। ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह ही ऐप के माध्यम से ये सारा काम होगा। ग्राहक QR कोड के साथ एक रिसीप्ट्स प्राप्त करेंगे। इससे अपने सामान को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। हालांकि, रेलवे एक ट्रांसपोर्टर होगा। यह डिलीवरी को सुधारने के लिए भारतीय डाक और दूसरे प्लेयर्स को भी इस काम में जोड़ सकता है। 

Recommended