कांग्रेस में क्यों ऑल इज नॉट वेल...| Congress |
  • 2 years ago
भोपाल. PCC चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को दो टूक चेतावनी दी है। कमलनाथ ने कहा कि 25 फरवरी तक मंडलम सेक्टर में नियुक्तियां करें, वरना 26 को इस्तीफा दे दें। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सदस्यता करने वाले जिला अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सम्मानित करेंगी। ज्यादा सदस्य बनाने वाले जिला अध्यक्षों को PCC फर्स्ट, सेकंड, थर्ड तीन पुरस्कार देगी।

दरअसल, 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर 17 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी बैठक (congress meeting) आयोजित हुई। इसमें राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक और संगठन चुनाव के पर्यवेक्षक रामचंद्र खुटिया भी मौजूद थे। मीटिंग में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को भी बुलाया गया था लेकिन दोनों नेताओं ने बैठक से दूरी बनाए रखी।
Recommended