Bappi Lahiri का Guinness Book of World Records दर्ज था नाम ,180 Songs का बनाया था Record । Boldsky
  • 2 years ago
Bollywood's famous singer Bappi Lahiri has passed away in Mumbai. He breathed his last at Criti Care Hospital in Juhu. It is being told that Bappi Lahiri died around 11 pm. At the age of 69, he said goodbye to this world. The entire nation is in shock due to the death of Bappi Lahiri. There is a wave of mourning in the Bollywood industry. Everyone is remembering him with moist eyes. Today we will tell you some things related to Bappi Lahiri which you may not know. You will be surprised to know that Bappi Lahiri's real name is Alokesh Lahiri. He started playing the tabla only at the age of three. Bappi Da made his mark in the 80s by giving Bollywood memorable songs.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहिरी का मुंबई में निधन हो गया है. जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. करीब 69 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बप्पी लहिरी के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. आज हम आपको बप्पी लहिरी से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे जो शायद आपको पता न हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि बप्पी लहिरी का असली नाम अलोकेश लहिरी है. उन्होंने मात्र तीन वर्ष की आयु में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था. बप्पी दा ने 80 के दशक में बॉलीवुड को यादगार गानों की सौगात दे कर अपनी पहचान बनाई

#BappiLahiri #BappiLahiriWorldRecord
Recommended