Bappi Lahiri Lata Mangeshkar का Special Relation Must Watch Video | Boldsky
  • 2 years ago
Musician Bappi Lahiri , who introduced disco and rock music, has passed away and he was 69 years old. It is being told that Bappi Lahiri died around 11 pm. Bappi Lahiri had been ill for a long time and was being treated at Criti Care Hospital (Bappi Lahiri Death).Last year Bappi da also had corona virus. Lahiri was admitted to the hospital last year when he turned Kovid positive. However, he was discharged after a few days. Bappi Lahiri entered the film industry in the 70s and dominated the 80s. He was the first choice of producers to sing in every film. Bappi Lahiri got recognition from the film 'Zakhmi' in the year 1975, the song 'Bombay se aaya mera dost, I am a disco dancer, Jubi-Jubi, Yaad aa raha hai tera pyar, yaar bina chain kahan re', sung by Bappi Da. Tamma tamma people, even today they keep climbing on people's lips. It was not even two weeks since the death of Swarakokila Lata Mangeshkar that Bappi Lahiri, the great singer and composer who gave a new identity to disco music in India, said goodbye to the world. Let us tell you that the composer and legend singer Lata was very close to each other and Bappi Da had told in an interview that 'Mangeshkar' was like a family to him and he taught Usha and Asha Bhosle to sing at the age of 17. Because he composed the song for him.

डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahari) का निधन हो गया है और वो 69 साल के थे. बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था (Bappi Lahiri Death) पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था. लहरी को पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब वो कोविड पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. बप्पी लहरी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 80 के दशक में वे छाए रहे. हर फिल्म में गाने के लिए वे निर्माताओं की पहली पसंद रहे. बप्पी लहरी को पहचान साल 1975 में आई फिल्म ‘ज़ख्मी’ से मिली, बप्पी दा के गाए गीत ‘बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं. अभी स्वरकोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन को दो सप्ताह भी पूरे नहीं हुए था कि भारत में डिस्को म्यूजिक (Disco Music) को नई पहचान देने वाले महान गायक और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) दुनिया को अलविदा कह गए. बता दें कि कंपोजर और लीजेंड सिंगर लता एक दूसरे के बेहद करीब थी और बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ‘मंगेशकर’ उनके लिए एक परिवार जैसा था और उन्होंने महज 17 साल की उम्र में उषा और आशा भोंसले को गाना सिखाया था, क्योंकि उन्होंने उनके लिए गाना कंपोज किया था.

#BappiLahiriLataMangeshkarSpecialRelation
Recommended