Hazrat Ali Birthday 2022: Hazrat Ali Birthday Celebration FULL VIDEO | हजरत अली जन्मदिन जश्न वीडियो
  • 2 years ago
Hazrat Ali Birthday 2022 in Hindi: According to the Islamic calendar, the day of Hazrat Ali was on 13 February. This year Hazrat Ali's birthday will be celebrated on 15th February. The Prophet of Hazrat Ali Muhammad, gave the message of peace and peace. Hazrat Ali was the cousin and son-in-law of the Prophet.Hazrat Ali (Imam Ali ibn Ali Talib) was born on the 13th of the Islamic calendar, Rajab. In this year i.e. 2022, Hazrat Ali's birthday will be celebrated on 15th February. Hazrat Ali was the cousin and son-in-law of the Prophet. He is called the Messiah of Muslims. He was married to Fatima, the daughter of Prophet Muhammad. Hazrat Ali was born in Mecca. On his birthday, the people of the Muslim community congratulate each other. Also remembers their messages.

Hazrat Ali Birthday 2022 in Hindi: इस्लामिक कैलैंडर के अनुसार हजरत अली का दिन 13 फरवरी को हुआ था। इस वर्ष हजरत अली का जन्मदिन 15 फरवरी को मनाया जा रहा है । हजरत अली मोहम्मद साहब के पैगम्बर, शान्ति और अमन का पौगाम दिया था। हजरत अली पैगम्बर साहब के चचेरा भाई और दमाद थे। हजरत अली (इमाम अली इब्ने अली तालिब) का जन्म इस्लामिक कैलैंडर रज़ब की 13 तारीख को हुआ था। इस वर्ष यानि 2022 में हजरत अली का जन्मदिन 15 फरवरी को मनाया जायेगा। हजरत अली पैगम्बर साहब के चचेरा भाई और दमाद थे। इन्हें मुसलमानों का मसीहा कहा जाता है। इनका निकाह पैगम्बर मोहम्मद साहब की बेटी फातिमा से हुआ था। हजरत अली का जन्म मक्का में हुआ था। इनके जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते है। साथ ही उनके संदेशों को याद करते है। इनके पुत्र का नाम हुसैन था। जिन्होंने कर्बला लड़ाई में भूख-प्यास में रह कर शहीद हो गये था। पैगम्बर मोहम्मद की मृत्यु के बाद इस्लाम दो समुदाय में बाँट गया। पहले समुदाय के नेता अबु बकर को चुना गया जो सुन्नी मुस्लिम कहलाये। दूसरा नेता हजरत अली जी को चुना गया और वे शिया समुदाय कहलाए। हजरत अली पैगम्बर साहब चचरे भाई और दमाद थे। शिया समुदाय का मनाना था कि पैगम्बर साहब की मृत्यु के बाद हजरत अली को खलीफा चुना जाये। लेकिन ऐसा नहीं हजरत अली चौथे खलीफा बने।

#HazratAliBirthday2022
Recommended