UP election 2022: Lakhimpur assembly seat पर इस बार सबकी नजरें, ये हैं समीकरण | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Lakhimpur assembly seat is considered very important in the politics of Uttar Pradesh. Voting will be held here in the fourth phase on February 23. This time there is a contest between Yogesh Verma of BJP, Dr. Ravi Shankar Trivedi of Congress and Utkarsh Verma of SP. Campaigning is being done in door-to-door and virtual mode to woo the voters. Big leaders of the parties are also going door-to-door seeking votes for the candidates. Dalit and OBC voters are in the deciding role in this seat.

लखीमपुर विधानसभा सीट को उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.यहां चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.इस बार यहां बीजेपी के योगेश वर्मा, कांग्रेस के डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी और सपा के उत्कर्ष वर्मा के बीच मुकाबला है.वोटर्स को लुभाने के लिए डोर-टू-डोर और वर्चुअल मोड में कैंपेनिंग की जा रही है.उम्मीदवारों के लिए पार्टियों के बड़े नेता भी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.इस सीट पर दलित और ओबीसी वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.

#UPelection2022 #Lakhimpurassemblyseat #oneindia hindi

UP election 2022, Lakhimpur assembly seat, election in Lakhimpur, bjp candidate in Lakhimpur, SP candidate in Lakhimpur, congress candiLakhimpur, यूपी चुनाव 2022, लखीमपुर विधानसभा सीट, लखीमपुर में बीजेपी उम्मीदवार योगेश वर्मा, लखीमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी, लखीमपुर में बीएसपी उम्मीदवार, लखीमपुर में सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended