खट्टी उल्टी क्यों आती है? । खट्टी उल्टी आने का कारण । खट्टी उल्टी से छुटकारा पाने के उपाय । Boldsky
  • 2 years ago
Many times without any reason, along with belching, water comes in the mouth, which feels very sour. It is an acidic substance, due to which the taste in your mouth becomes very bad. If the digestive power is not healthy, then problems like sour belching or sour vomiting start. The reason for this can be excessively hot food, excessive consumption of sour things, consumption of junk foods, not eating on time and spicy food. This problem is called hyper acidity. Symptoms such as heaviness in the body, nausea, sour water in the mouth, headache, burning in the eyes, along with sour belching and vomiting can occur when suffering from hyperacidity.

कई बार बिना वजह डकार के साथ मुंह में पानी जैसा आ जाता है, जो काफी ज्यादा खट्टा लगता है। यह एक अम्लीय पदार्थ है, जिसकी वजह से आपके मुंह सा स्वाद काफी ज्यादा खराब हो जाता है। पाचन शक्ति स्वस्थ न रहने पर खट्टी डकार या खट्टी उल्टी जैसी समस्या होने लगती है। इसका कारण अत्यधिक गर्म खाना, खट्टी चीजों का अधिक मात्रा में सेवन, जंक फूड्स का सेवन, समय पर न खाना और मसालेदार खाना हो सकता है।इस समस्या को हाइपर एसिडिटी कहा जाता है। हाइपर एसिडिटी से ग्रसित होने पर खट्टी डकार और उल्टी के साथ-साथ शरीर में भारीपन, मतली, मुंह में खट्टा पानी आना, सिरदर्द, आंखों में जलन जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

#HyperAcidity
Recommended