Lata Mangeshkar का Favourite Singer कौन, बचपन से करना चाहती थी शादी | Boldsky
  • 2 years ago
Late singer Lata Mangeshkar is no more with us... just her voice, stories and stories related to her are left. There are so many tales and stories related to the life of Lata Mangeshkar that if I sit to listen, many days will pass. Today we tell you one such anecdote related to the life of Swara Nightingale. Do you know when Lata Mangeshkar bought the first radio of her life and whose news was heard on that radio? No no... let us tell you. Lata Mangeshkar bought her first radio set in 1947 and returned it after listening only once. This is a matter of when Lata Mangeshkar was not a celebrity but a common girl, lived at Nana Chowk. Then Lata Mangeshkar had not sung too many songs and was not even allowed to listen to many songs in her house. Then he bought this radio set not to listen to his own songs, but to listen to the songs of famous singer and actor K.L. Sehgal of that era, because only K.L. Sehgal's songs were allowed in Lata Mangeshkar's house. And she loved his voice very much.

दिवंगत गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं रहीं...रह गई है तो बस उनकी आवाज़, उनसे जुड़े किस्से और कहानियां. लता मंगेशकर के जीवन से जुड़े इतने किस्से और कहानियां हैं कि अगर सुनने बैठा जाए तो कई दिन निकल जाएंगे. स्वर कोकिला की जिंदगी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताते हैं. क्या आप जानते हैं लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी का पहला रेडियो कब खरीदा था और उस रेडियो पर किस की खबर सुनी थी? नहीं ना...चलिए हम आपको बताते हैं. लता मंगेशकर ने अपना पहला रेडियो सेट 1947 में खरीदा था और सिर्फ एक बार सुनकर वापस कर दिया था. ये तब की बात है जब लता मंगेशकर कोई हस्ती नहीं बल्कि एक आम सी लड़की थीं, नाना चौक पर रहती थीं. तब लता मंगेशकर ने बहुत ज्यादा गाने भी नहीं गाए थे और उनके घर में ज्यादा गाने सुनने की इजाज़त भी नहीं थी. तब उन्होंने ये रेडियो सेट अपने गाने सुनने के लिए नहीं, बल्कि उस दौर के जानेमाने सिंगर और एक्टर के.एल सहगल के गाने सुनने के लिए खरीदा था, क्योंकि लता मंगेशकर के घर में केवल के.एल सहगल के गाने सुनने की ही इजाज़त थी और वो उनकी आवाज़ को बहुत पसंद करती थीं. अपना पहला रेडियो खरीदने के बाद लता जी ने कुछ दिन उसका इस्तेमाल नहीं किया, उस दौर में लोग लता दीदी का रेडियो देखने आते थे. फिर एक दिन गाने सुनने के लिए लता मंगेशकर ने अपना रेडियो निकाला तो जो न्यूज़ सुनी उससे उनका दिल टूट था. वो न्यूज़ थी उनके फेवरेट सिंगर के.एल सहगल के निधन की. सहगल साहब के निधन की खबर सुन लता जी का दिल टूट गया और उन्होंने तुरंत रेडियो बंद कर दिया और उसे वापस कर आईं.

#LataMangeshkarFavouriteSinger
Recommended