Bihar: Bettiah का Digital भिखारी, PhonePay, Google Pay पर मांगता है भीख | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
A beggar in Bettiah of Bihar was seen accepting money digitally. He was seen with a QR Code hung around his neck which can be scanned to give him money. He was using payment methods like PhonePe for the transactions. Yes, He is hi-tech beggar of Bettiah. Know his Full Story.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को डिजिटल (Digital) बनाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन लोगों ने भी इस digital platform का फायदा लेने में कसर नहीं छोड़ी है। आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) ही करना प्रेफर करते है और अपने पास ज्यादा कैश नहीं रखते। लेकिन इसका नुकसान उन लोगों को झेलना पड़ता है जो कैश पर निर्भर हैं। जैसे भिखारी। अगर लोग अपने पास कैश रखेंगे नहीं तो भिखारियों को देना भी चाहेंगे तो देंगे कैसे। ऐसे में बिहार (Bihar) के एक भिखारी (Beggar) ने एक नई तरकीब निकाल ली है। जिससे बाकी भिखारी (Bhikhari) टिप्स लेकर कैश की मारामारी को खत्म कर सकते हैं। जी हां ये हैं बेतिया (Bettiah) के हाईटेक भिखारी। बेतिया के ही क्यों ये भारत के पहले हाईटेक भिखारी हैं।

#Bihar #Beggar #DigitalMoney #PhonePe #QRCode

digital bhikhari bettiah, bettiah digital bhikhari,, indian Beggar news in hindi, indian Beggar news, Beggar accept digital payment bihar news in hindi, Beggar accept digital payment bihar news, Beggar accept digital payment bihar, Beggar accept digital payment, Bihar Digital Beggar, डिजिटल भिखारी, बेतिया में डिजिटल भिखारी, बिहार का डिजिटल भिखारी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended