Lata Mangeshkar को Indian Cricket Team का Tribute, Black Armband बांध कर जताया दुख | Boldsky

  • 2 years ago
Team India walked out to play the first ODI against the West Indies in Ahmedabad with a black armband in memory of the late singer, Lata Mangeshkar, who passed away at the age of 92 on Sunday.Before the start of play, the players lined up to observe a minute of silence to pay their respects to the legendary singer, who was hospitalized for nearly a month before passing away.The BCCI shared a video of the cricketers on its social media handle, with the caption: “#TeamIndia members observe a minute silence before the start of play to pay their respects to Bharat Ratna Sushri Lata Mangeshkar ji. #RIPLataJi.”

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में महान गायिका लता मंगेशकर की याद में काली पट्टी बांधी। 92 साल की लता मंगेशकर ने रविवार को अंतिम सांस ली। स्‍वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर पिछले कुछ सप्‍ताह से अस्‍पताल में भर्ती थी, जहां रविवार को उनका देहांत हुआ। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत रत्‍न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है, जिनका रविवार की सुबह देहांत हुआ। राग की रानी लता दीदी को क्रिकेट से प्‍यार था, वो हमेशा खेल और भारतीय टीम का समर्थन करती थीं।' भारत रत्न के सम्मानित लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल कर ली थी और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। लता मंगेशकर को गायिकी क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सहित कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

#LataMangeshkarIndianCricketTeamTribute

Recommended