आम आदमी पार्टी ने लिया उम्मीदवारों से शपथ पत्र, भ्रष्टाचार और दल-बदल नहीं चाहिए

  • 2 years ago
दिल्ली. देश के 5 राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है, लेकिन क्या गारंटी है कि आज जिस पार्टी के उम्मीदवार को आप चुन रहे हैं, वो चुनाव जीतने के बाद भी उसी पार्टी में रहेगा। चुनाव के पहले और बाद में नेता तेजी से पार्टी बदलते हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गोवा (Goa) के चुनाव में इस दल-बदल (defection) को रोकने के लिए एक नया प्रयोग किया है। आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपने उम्मीदवारों (candidates) के नामों का ऐलान किया। पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों से एक शपथ पत्र (Affidavit) भरवाया है। इसमें लिखवाया गया है कि वो चुनाव जीतने के बाद ना तो भ्रष्टाचार करेंगे, ना ही रिश्वत लेंगे और ना ही दलबदल करेंगे।  पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Recommended