जानिए क्या है डिजिटल करेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, ये कैसे काम करती है?
  • 2 years ago
केंद्र सरकार के नए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने देश में डिजिटल करेंसी लाने का ऐलान किया है। ये डिजिटल करेंसी (digital currency) ब्लॉकचेन (Blockchain) तकनीक पर आधारित होगी। आइए आपको बताते हैं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (blockchain technology) के बारे में वो सब जानकारी, जिसके जरिए डिजिटल (digital) करेंसी चलती है। 

यह दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला ब्लॉक (Block) और दूसरा चेन (Chain) यानी श्रृंखला। ब्लॉक का मतलब बहुत सारे डेटा ब्लॉक से है। इन ब्लॉक्स में क्रिप्टोकरेंसी यानी डेटा रखा जाता है और ये एक-दूसरे जुड़े होते हैं। डेटा की एक लंबी चेन बनती जाती है। जैसे ही नया डेटा आता है, उसे एक नए ब्लॉक में दर्ज किया जाता है। एक बार जब ब्लॉक डेटा से भर जाता है तो इसे पिछले ब्लॉक से जोड़ दिया जाता है। इसी तरह सभी  ब्लॉक्स एक-दूसरे जुड़े रहते हैं। 
Recommended