आंखों में सूखापन और सूजन Dry Eye Syndrome के Symptoms पता लगने पर तुरंत कराए जांच | Boldsky

  • 2 years ago
हमारी आंखों में टियर फिल्म (आंसुओं की परत) होती है, जो आंखों में नमी बनाए रखने और उनके सुरक्षा कवच के रूप में काम करती है। टियर फिल्म में गड़बड़ी आने से ड्राय आईस (आंखो मे सूखापन) की समस्या हो जाती है। गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल से ड्राय आई सिंड्रोम के मामले काफी बढ़ रहे हैं। वैसे हवाई जहाज में यात्रा के दौरान, एयर कंडीशन में काम करते हुए या टू-व्हीलर चलाते समय भी कुछ देर के लिए आप ड्राय आईस की समस्या महसूस कर सकते हैं।

Our eyes have a tear film (layer of tears), which acts as a protective shield to retain moisture in the eyes. Due to disturbances in the tear film, there is a problem of dry eyes. With the increasing use of gadgets, the cases of dry eye syndrome are increasing significantly. By the way, while traveling in an airplane, working in air condition or driving a two-wheeler, you can feel the problem of dry ice for some time.

#dryeyesymptoms #dryeyeissues #dryeyesyndrome

Recommended