Veteran Actor Ramesh Deo कौन थे, Heart Attack के कारण 93 Age में Demise | Boldsky

  • 2 years ago
Veteran actor of Marathi and Hindi film industry Ramesh Dev has passed away at the age of 93. Giving information about this, actor Ajinkya Dev has told that Ramesh Dev has died due to heart attack. Last month, Ramesh Dev was seen at the Zee Awards, where he said that he would live for 100 years. He was very positive about life. Ramesh Dev breathed his last at Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai. Ramesh Dev's wife Seema Dev has also been an actress. Many of his films have been hits.Was born on 30 January in Kolhapur, Maharashtra. Ramesh Dev celebrated his 93rd birthday three days ago. Ramesh Dev's first film was 'Aarti' by Rajshree Productions. Ramesh worked with stars like Amitabh Bachchan, Rajesh Khanna, Shatrughan Sinha in his career. The Indian film and television actor was also a theater artist. He has acted in many Hindi and Marathi films. Career was started by Ramesh Dev in the year 1955. So far he has worked in 450 films and 250 advertisements. Apart from this, he has also produced TV series, documentaries and many feature films.Ramesh Dev did many awards in his name. When Ramesh Dev stepped into the film industry as an actor, he had worked in a Marathi film, which was named 'Patalachi Por'. In this, he played a cameo role. He was awarded the Lifetime Achievement Award at the 11th Pune International Film Festival 2013. He has a lot of contribution in the film industry.

मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रमेश देव का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर अजिंक्या देव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि रमेश देव का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. पिछले महीने रमेश देव को जी अवॉर्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने कहा था कि वह 100 साल जिएंगे. लाइफ को लेकर वह काफी पॉजिटिव रहते थे. रमेश देव ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. रमेश देव की पत्नी सीमा देव भी एक्ट्रेस रही हैं. इनकी कई फिल्में हिट रही हैं.रमेश देव का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 30 जनवरी को हुआ था. तीन दिन पहले ही रमेश देव ने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था. रमेश देव की पहली फिल्म राजश्री प्रॉडक्शन्स की 'आरती' थी. रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया. इंडियन फिल्म और टेलीविजन एक्टर एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे. इन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया है. करियर की शुरुआत रमेश देव ने साल 1955 में की थी. यह अब तक 450 फिल्में और 250 ऐडवर्टीजमेंट्स में काम कर चुके हैं. इसके अलावा टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कई फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.रमेश देव ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए. बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में जब रमेश देव ने कदम रखा था तो इन्होंने मराठी ही फिल्म में काम किया था, जिसका नाम 'पातलाची पोर' था. इसमें इन्होंने कैमियो रोल प्ले किया था. 11 पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2013 में इन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में इनका काफी कॉन्ट्रीब्यूशन रहा है.

#VeteranActorRameshDeo

Recommended