Punjab Election 2022 : Siddhu के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Congress, BJP, Aam Aadmi Party, Shiromani Akali Dal are firmly in the fray for Punjab elections. Meanwhile, Akali Dal has announced that its party's leader Bikram Majithia will contest against Navjot Singh Sidhu of Congress from Amritsar East assembly seat. Regarding Punjab elections, Congress Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal said in a conversation with the media that to end the arrogance of Navjot Singh Sidhu, Bikram Majithia will contest the elections in front of him. He said for Sidhu that there is so much arrogance in that person. I am so much that such a person should know that the people of Punjab do not like him.

पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल मजबूती के साथ मैदान में हैं.इसी बीच अकाली दल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी के नेता बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का अहंकार खत्म करने के लिए उनके सामने बिक्रम मजीठिया चुनाव लड़ेंगे.उन्होने सिद्धू के लिए कहा कि उस इंसान में इतना अहंकार है.इतनी मैं है कि ऐसे इनसान को पता लगना चाहिए कि पंजाब की जनता उसे पसंद नहीं करती.

#PunjabElections2022 #BikramMajithia #NavjotSinghSiddhu

Punjab Assembly Elections 2022, Bikram Majithia, Amritsar East Seat, Navjot Singh Siddhu, SAD, Akali Dal, Bikram Majithia To Face Navjot Sidhu In Punjab's Amritsar East Seat, पंजाब चुनाव 2022, शिरोमणि अकाली दल, पंजाब में अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिद्धू की अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से होगी टक्‍कर, नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज
Recommended