Sakat Chauth 2022 Puja Vidhi: सकट चौथ पूजा विधि | सकट चौथ की पूजा कैसे करें | Boldsky
  • 2 years ago
The festival of Sakat Chauth is celebrated every year on the Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of Magha month. This year, the festival of Sakat Chauth will be celebrated on Friday, January 21, 2022. Sakat Chauth is also known as Sankashti Chaturthi, Tilkut, Magha Chaturthi. On this day women keep a fast for the long life and progress of their children. It is believed that by observing a fast on this day, Lord Ganesha takes away all the troubles. On this day, women break the fast by worshiping Lord Ganesha and offering Arghya to the moon. Watch the Video and Know Sakat Chauth Puja Vidhi.

हर साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल सकट चौथ का त्योहार 21 जनवरी 2022 को शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी के नामों से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए व्रत रखती हैं. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान गणेश सभी कष्टों को हर लेते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत खोलती हैं. वीडियो में जानें सकट चौथ पूजा विधि ।

#SakatChauth2022PujaVidhi
Recommended