अब जब टोयोटा हाइलक्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है, हम आपके भारतीय बाजार में मौजूद इसकी एकमात्र प्रतिस्पर्धी इसुजु वी-क्रॉस से तुलना लेकर आये हैं. इस वीडियो में हमनें इसके इंजन, फीचर्स सहित सभी चीजों की तुलना की है. अंत में भारतीय बाजार में सबकुछ कीमत पर अटक जाती है, ऐसे में यह किस तरह बाजार को भाएगी? अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.