Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति 2022 में 29 साल बाद 4 महासंयोग, जरूर करें ये काम | Boldsky
  • 2 years ago
Makar Sankranti 2022: The festival of Makar Sankranti is celebrated with great enthusiasm and zeal in the country. Makar Sankranti is a festival celebrated with different names in different regions of the country. Makar Sankranti is celebrated in the name of Khichdi, Uttarayan festival, Paush Sankranti, Pongal and Bihu etc. is going to happen on Makar Sankranti this year. After 29 years Sun and Saturn are coming together in Capricorn for one month. Shani Dev is sitting in Capricorn for the last two years and on 14 January 2022, Suryadev is leaving his journey of Sagittarius and entering Saturn's sign Capricorn. For this reason the conjunction of Sun and Saturn is being formed. According to astrologers, this time on Makar Sankranti, Brahma, Vraj, Budh and Aditya yogas are converging together. This time on Makar Sankranti, the vehicle of the Sun is a lion, which is considered to be very auspicious. Sun God will transit from Sagittarius to Capricorn on January 14, 2022 at 08:34 in the night. On Makar Sankranti, the auspicious time for bathing and donating for the holy period will be on January 15. As soon as the Sun enters Capricorn, Kharmas will also end and auspicious and auspicious work like marriage will start again.

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति का त्योहार देश में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। मकर संक्रांति देश के अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न नामों से मनाया जाने वाला त्योहार है। मकर संक्रांति को खिचड़ी, उत्तरायण पर्व, पौष संक्रांति, पोंगल और बिहू आदि के नाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति पर गंगा स्ना न और दान का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष के नजरिए से मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है। सू्र्य के धनु राशि से मकर में प्रवेश करने को ही मकर संक्रांति कहते हैं। वैसे तो सूर्यदेव हर एक महीने में एक से दूसरी राशि में विचरण करते रहते हैं लेकिन जब सूर्य मकर राशि में आते हैं इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। इस वर्ष मकर संक्रांति पर सूर्यदेव और उनके पुत्र शनिदेव की युति होने जा रही है। 29 वर्षों के बाद सूर्य और शनि मकर राशि में एक साथ एक महीने के लिए आ रहे हैं। शनिदेव पिछले दो साल से मकर राशि में विराजमान है और 14 जनवरी 2022 को सूर्यदेव धनु राशि की अपनी यात्रा को छोड़कर शनि की राशि मकर में प्रवेश कर रहे हैं। इस कारण से सूर्य और शनि की युति बन रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार मकर संक्रांति पर ब्रह्रा, व्रज, बुध और आदित्य योगों को एक साथ समागम हो रहा है। मकर संक्रांति पर इस बार सूर्य का वाहन शेर है जो काफी शुभफल देने वाला माना जा रहा है। सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में गोचर 14 जनवरी 2022 को रात में 08 बजकर 34 मिनट पर करेंगे। मकर संक्रांति पर पुण्यकाल का स्नान और दान करने का शुभ समय 15 जनवरी को होगा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास भी खत्म हो जाएगा और विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।

#MakarSankranti2022
Recommended