5 सालों में कम हुईं UP-Punjab और Goa में नौकरियां, CMIE रिपोर्ट में खुलासा | Assembly Elections 2022

  • 2 years ago
Elections 2022 and Unemployment: विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी (UP), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में प्रचार चरम पर पहुंच गया है। चाहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हों या पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjeet Singh Channi), उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) हों या फिर गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत (Dr Pramod Sawant), हर कोई पिछले 5 सालों में सूबे को विकास के मानदंड पर नंबर वन बता रहा है। मगर सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के रिसर्च की मानें तो 2017 से लेकर 2022 के बीच में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां (Jobs) गई हैं और रोजगार दर (Employment Rate) घटा है। ये बात यकीनन बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और अकालियों (SAD) के लिए परेशानी बढ़ाने वाली है वो कैसे जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...

Recommended