Bhanu Saptami 2022: भानु सप्तमी 2022 के दिन क्या करें क्या ना करें | Boldsky
  • 2 years ago
On the day of Bhanu Saptami, those who worship Sun God by law get wealth, longevity and good health. According to Hindu mythology, it is believed that observing a fast on the day of Bhanu Saptami blesses a person with good health and keeps away all kinds of diseases.Bhanu Saptami has great importance in Hinduism. It is believed that on the eve of Bhanu Saptami, the Sun God made his first appearance on a chariot of seven horses. Among the various Saptami Tithis, Bhanu Saptami is considered very auspicious and is widely celebrated in the regions of Western India and Southern India. When a Sunday falls on the Shukla Paksha of every month, then Bhanu Saptami is celebrated on that day. Know Bhanu Saptami Ke Din Kya Kare Kya Na Kare ?

भानु सप्तमी के दिन विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करने वालों को धन, दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह माना गया है कि भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है और सभी प्रकार की बीमारियां दूर रहती हैं. 9 जनवरी को ऐसा ही योग बन रहा है। धर्म ग्रंथों के जानकारों का कहना है कि इस दिन व्रत और पूजा से जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं। साथ ही कई यज्ञ करने जितना पुण्य भी मिलता है। साथ ही इस दिन सर्वार्थसिद्धि और प्रवर्ध नाम के 2 शुभ योग भी बन रहे हैं। वीडियो में जानें भानु सप्तमी के दिन क्या करें क्या ना करें ?

#BhanuSaptamiKeDinKyaKareKyaNaKare
Recommended