Omicron के Major Symptoms का खुलासा, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी | Boldsky

  • 2 years ago
Omicron symptoms: Omicron is spreading continuously in India after causing havoc all over the world. The number of people infected with Omicron in India has reached around 1900. In view of this, scientists are doing research day and night to develop antibodies against it. Sore throat, only a sore throat without cough and cold can also be a common symptom of Omicron. Weakening of immunity is common in winters due to weakening of immunity and due to change in weather. Due to which, in the changing season, they also become vulnerable to infections like cold and cough. But recently experts have claimed that runny nose can also be a symptom of Omicron. According to experts, there are some symptoms, which you should never ignore, in which a runny nose in cold can also be a sign of Omicron. According to experts, "This may come as a surprise to some, as the UK government has not updated the guidelines for COVID-19 symptoms other than the old three symptoms."

Omicron symptoms: ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर में तबाही मचाने के बाद भारत में भी लगातार फैलता ही जा रहा है. भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या लगभग 1900 के आसपास पहुंच गई है. इसको देखते हुए साइंटिस्ट इसके खिलाफ एंटीबॉडी विकसित करने के लिए दिन-रात रिसर्च कर रहे हैं. गले में खराश, बिना खांसी-जुकाम के सिर्फ गले में खराश भी ओमिक्रॉन के कॉमन लक्षण हो सकते हैं. सर्दियों में इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण और मौसम बदलने के कारण इम्यूनिटी कमजोर होना (Weakening of immunity) आम बात है. जिसके कारण बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम (Cold and cough) जैसे संक्रमण की चपेट में भी आ जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि नाक बहना (Runny nose) भी ओमिक्रॉन का लक्षण (Symptom of Omicron) हो सकता है. फिलहाल ऐसा लगता है कि नाक बहना (Runny nose), छींक आना (Sneezing) और गले में खराश (Sore throat) जैसे लक्षण वाले मरीजों के मामले सबसे अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं पीठ के निचले हिस्से में दर्द (Lower back pain), मांसपेशियों में दर्द (Muscle aches) और रात को पसीना (Night sweats) आना भी ओमिक्रॉन के प्रमुख लक्षण हैं. एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि इन लक्षणों को सर्दी या फ्लू का लक्षण समझकर आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है या फिर अगर कोई हैवी वर्कआउट कर लेता है तो उसके भी मसल्स में पेन होने लगता है. नाक बहना, शरीर के कुछ टिश्यूज में दर्द महसूस होने का मतलब भी ये नहीं होगा कि आप ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. लेकिन अगर आपको थोड़ा भी असहज महसूस हो रहा है और आप अपने लक्षणों को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो बेहतर यही होगा कि आप दूसरों को और खुद को सेफ रखते हुए संक्रमण का पता लगाने के लिए लिए टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें.

#OmicronNewSymptoms

Recommended