Haridwar Dharma Sansad में Hate Speech पर Pakistan ने अब India को दी ये नसीहत | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Pakistan on Monday summoned India's Charge d'Affaires to the Ministry of Foreign Affairs and conveyed its concern over the alleged hate speeches made at a conclave held in Haridwar recently to incite violence against the minorities. Held at Ved Niketan Dham in Haridwar from December 17-20, the ‘Dharma Sansad’ was organised by Yati Narasimhanand Giri of the Juna Akhada, who is already under police scanner for making hate speeches and inciting violence against Muslims. Watch video,

Haridwar की Dharma Sansad में मुस्लिमों के खिलाफ दी गई हेट स्पीच इन दिनों काफी विवादों में हैं. जिसके बाद से लगातार इस Hate Speech को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस तरह से मुसलिम समुदाय के ख़िलाफ भड़काऊ भाषणबाज़ी की गई. ये देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत को बढ़ाने वाला है. इस हेट स्पीच के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. India में तो इस पर विवाद हो ही रहा है कि अब Pakistan ने भी हरिद्वार में हुई Dharma Sansad में मुस्लिमों के खिलाफ नफरती टिप्पणी पर बयान दिया है. देखें वीडियो

#Haridwar #DharmaSansad #Pakistan
Recommended