पीयूष ने छुपाई थी अकूत दौलत, घर की दीवारों में मिले नोटों के बंडल और तहखाना, 12 कमरे खुलने अभी बाकी

  • 2 years ago
कानपुर, 25 दिसंबर: जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अकूत दौलत बरामद हुआ है। इस दौलत को गिनने के लिए एसबीआई के अधिकारियों का भी सहयोग लिया गया। बता दें, टीम पिछले 40 घंटे से पीयूष जैन के ठिकानों पर डेरा जमाए हुए है औऱ देररात तक करीब 150 करोड़ नहीं, 177 करोड़ से अधिक रुपए बरामद हुए है। नोटों की गिनती में 30 से अधिक कर्मचारी, 14 मशीनें लगाई गई हैं। अभीतक गिनी जा चुकी रकम को 42 बक्सों में भरकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराई गई है। वहीं, पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला है।

Recommended