चेहरे पर दूध लगाने के नुकसान | Chehre Par Doodh Lagane Ke Nuksan | Boldsky
  • 2 years ago
People have been using milk and milk products in different ways for their face and hair. It has always been a part of skin care. But not everything is beneficial for everyone. Especially if we talk about the skin. We all have different skin types, which need special care with the changing seasons and age. In such a situation, applying milk on the face is not necessary for everyone. So, it is important that you know whether milk or milk products will be beneficial according to your face and skin type? So, let us tell you that who should not use milk on face and what are the disadvantages of applying milk on face?

दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स को लोग तरह-तरह से अपने चेहरे और बालों के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। ये स्किन केयर का हमेशा से ही हिस्सा रहा है। लेकिन हर चीज, हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती। खास कर कि अगर स्किन की बात करें। हम सभी की स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है, जिसे बदलते मौसम और उम्र के साथ एक खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में चेहरे पर दूध लगाना हर किसी के लिए फायदेमंद हो जरूरी नहीं है। तो, जरूरी ये है कि आप जानें कि आपके चेहरे और स्किन के प्रकार के अनुसार दूध या दूध बनने वाले प्रोडक्ट्स फायदेमंद होंगे या नहीं? तो, आइए हम आपको बताते हैं कि किन लोगों को चेहरे पर दूध नहीं लगाना चाहिए (who should not use milk on face) और चेहरे पर दूध लगाने के नुकसान (disadvantages of applying milk on face) क्या हैं?

#ChehreParDoodhLaganeKeNuksan
Recommended