Nitin Gadkari रूस से लाए New technology, कहा- अब अन्‍नदाता बनेंगे ऊर्जादाता | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
To reduce the dependence on petrol and diesel, auto companies will soon launch double engine vehicles in the market. In a conversation with the media, Union Road Transport Minister Nitin Gadkari has said that he has brought a technology from Russia which can increase the calorific value of ethanol at par with petrol.

पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता घटाने के लिए वाहन कंपनियां अब जल्द ही डबल इंजन वाले व्हीकल बाजार में उतारेंगी.केंद्रीय परिवहन मंत्री का कहना है कि इसे लेकर सभी व्हीकल मैन्यूफैक्चर्स को इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं.6 महीनों के भीतर उन्हे इसे लागू करना होगा.मीडिया से बातचीत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वो रूस से एक ऐसी तकनीक लाए हैं जो इथेनॉल के कैलोरी मान को पेट्रोल के बराबर बढ़ा सकती है.


#nitin gadkari #Ethanol #flex engine vehicles

Ethanol, nitin gadkari, flex engine vehicles, four wheelers run on ethanol, नितिन गडकरी, Business News, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी, पेट्रोल के वाहन, फ्लेक्स इंजन के वाहन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended