Omicron का ये Symptoms सिर्फ रात में करता है परेशान | Boldsky
  • 2 years ago
The most dangerous aspect of a viral infection is its severity. The Delta variant of Kovid-19 wreaked havoc in countries around the world including India. The infectivity of the delta variant was very high. In this, patients were feeling both mild and severe symptoms. Symptoms like high fever, persistent cough, shortness of breath, chest pain, lack of oxygen in the blood were being seen in them. Now the new Omicron variant of Corona has become a new problem in front of the world.

एक वायरल इंफेक्शन का सबसे खतरनाक पहलू उसकी गंभीरता है. कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट ने भारत समेत दुनियाभर के देशों में कहर बरपाया था. डेल्टा वैरिटएंट की संक्रामकता बहुत ज्यादा थी. इसमें मरीजों को हल्के और गंभीर लक्षण दोनों महसूस हो रहे थे. उनमें तेज बुखार, लगातार खांसी, सांस में तकलीफ, छाती में दर्द, खून में ऑक्सीजन की कमी जैसे लक्षण देखे जा रहे थे. अब कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है. इसकी गंभीरता, ट्रांसमिशन रेट और लक्षणों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं.

#Omicron #symptoms
Recommended