High BP में मूली खाने से क्या होता है, High Blood Pressure में Radish खाने का Body Effect | Boldsky
  • 2 years ago
There are many benefits of eating radish in winter. Radish contains many nutrients, which are very beneficial for high blood pressure patients. Its consumption also maintains blood circulation and heart health, due to which it helps in controlling high blood pressure. Radish is rich in antioxidants, potassium and calcium. Along with this, natural nitrate is also found in radish, which keeps blood circulation right. You can consume radish in many ways. Explaining in detail the benefits and uses of radish for high blood pressure patient.

सर्दियों में मूली खाने के कई फायदें है। मूली में कई पोषक तत्व होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से ब्लड सर्कुलेशन और हार्ट हेल्थ भी बना रहता है, जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। मूली में एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही मूली में प्राकृतिक नाइट्रेट भी पाया जाता है, जो ब्लड सर्कुलेशन सही रखता है। मूली का सेवन आप कई प्रकार से कर सकते हैं। हाई ब्लड प्रेशर पेशेंट के लिए मूली के फायदे और इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बता रही हैं..

#HighBPMeMooliKhaneSeKyaHotaHai
Recommended