नटवरलाल ने बेचा ताजमहल, बिहार के इंजीनियर ने बेच दिया रेल इंजन, भारत के मशहूर ठग | Biggest Thugs Of Hindustan

  • 2 years ago
Thugs of Hindustan: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक लोको शेड इंजीनियर ने सालों पुराने भाप इंजन (Steam Engine) को कबाड़ियों के हाथों बेच दिया। रेल इंजन बिकने की खबर जब तक भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अधिकारियों को लगती वो स्क्रैप में तब्दील हो चुका था...इस घटना ने नटवरलाल (Natwarlal) से लेकर चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) और बहराम ठग (Behram Thug) जैसे कुख्यात ठगों की यादें ताजा कर दीं, जो तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में सेंध लगाने से लेकर ताज महल (Taj Mahal) बेचने तक के लिए मशहूर हैं...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

#ThugsOfHindustan #CharlesShobraj #BehramThug

Recommended