दिमाग में घाव की समस्या क्यों होती है? दिमाग में घाव के लक्षण ।दिमाग घाव का इलाज । Boldsky
  • 2 years ago
Many times people get serious damage due to head injury or any kind of injury. An injury to the head or brain is considered an emergency and requires immediate treatment. But many times it happens that you ignore the minor injury or injury on the brain. But after some time this problem becomes serious. Damage to brain tissue forms a wound within the brain. This can be due to some disease or injury in the body. There are many types of brain injuries. The symptoms of this problem also appear different in every person. In some people, a wound in the brain can also be due to a defect present at the time of birth. Let us know about this situation in detail.

कई बार लोगों के सिर में चोट लगने या किसी प्रकार की इंजरी होने से गंभीर नुकसान हो जाता है। सिर या दिमाग पर लगने वाली चोट की स्थिति को इमरजेंसी माना जाता है और इसका तुरंत इलाज जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मस्तिष्क पर लगी हल्की चोट या इंजरी को आप नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कुछ समय बाद यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है। मस्तिष्क के ऊतकों को नुकसान पहुंचने पर दिमाग के भीतर घाव बन जाता है यह शरीर में किसी बीमारी या चोट की वजह से हो सकता है। दिमाग का घाव कई तरह के होते हैं। हर व्यक्ति में इस समस्या के लक्षण भी अलग-अलग दिखाई देते हैं। कुछ लोगों के दिमाग में घाव जन्म के समय से ही मौजूद किसी दोष के वजह से भी हो सकता है। आइये विस्तार से जानते हैं इस स्थिति के बारे में।

#BrainLesions
Recommended