Thyroid Cancer से पहले Body देता है ये संकेत । थायराइड कैंसर लक्षण । Boldsky
  • 2 years ago
Thyroid cancer occurs in the cells of the thyroid. This is a butterfly-shaped gland located at the bottom of your neck. Hormones released by the thyroid control heart rate, blood pressure, body temperature and weight. There are many types of thyroid cancer. Some of these grow slowly while some grow very fast. The type of thyroid cancer depends on the cells from which the cancer grows. Thyroid cancers are of papillary, follicular, medullary and anaplastic types. Most of these people are victims of papillary thyroid cancer.

थायरॉइड कैंसर थायरॉइड की कोशिकाओं में होता है. ये एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है जो आपकी गर्दन के नीचे की तरफ होती है. थायरॉइड से निकलने वाले हार्मोन हृदय गति, ब्लड प्रेशर, शरीर के तापमान और वजन को नियंत्रित करते हैं. थायरॉइड कैंसर कई तरह के होते हैं. इनमें से कुछ धीरे-धीरे बढ़ते हैं जबकि कुछ बहुत तेजी से बढ़ते हैं. थायरॉइड कैंसर किस तरह का है, ये उन कोशिकाओं पर निर्भर करता है जिनसे कैंसर बढ़ता है. थायरॉइड कैंसर पैपिलरी, फॉलिक्युलर, मेडुलरी और एनाप्लास्टिक तरह के होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग पैपिलरी थायराइड कैंसर के शिकार होते हैं.

#ThyroidCancer
Recommended