Filmmaker के तौर पर फेल हुए RRR के डायरेक्टर S.S. Rajamouli! सामने आई ये वजह

  • 2 years ago
मोस्ट अवेटेड (most awaited) फिल्म 'आरआरआर' (RRR) काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों का एक्साइटमेंट लेवल डबल हो गया. इस बीच हाल ही में ट्रेलर की रिलीज़ के बाद फिल्म की टीम मीडिया के सामने रूबरू हुई थी. जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) ने कहा कि वो फिल्ममेकर के तौर पर फेल हो गए.
#RRR #SSRajamouli #RamCharan #JuniorNTR #AliaBhatt #AjayDevgan #ShriyaSaran #Samuthirakani #RajamouliFailedAsFilmmaker
 

Recommended