काशी विश्वनाथ मंदिर जिसे औरंगजेब के तुड़वाया और अहिल्याबाई के बनवाया, क्या है 600 साल पुराना इतिहास?
  • 2 years ago
Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट.... जिसे पीएम देश की जनता को समर्पित कर रहे हैं...काशी को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया... काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi vishwanath corridor) को तकरीबन 5 लाख स्क्वाएर फीट में तैयार किया गया है जिसमे कुल 23 भवन बनाए गए है. 27 मंदिरों की खूबसूरत मणिमाला भी बनकर तैयार हो चुकी है. मंदिर परिसर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूज़ियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, वैदिक भवन समेत तमाम सुविधाएं हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को तैयार करने में करीब 339 करोड़ रुपए की लागत आई है....जितनी दिव्य भव्य इस वक्त काशी दिखाई दे रही है...उतना पुराना काशी विश्वनाथ धाम का इतिहास है....आज आपको काशी विश्वनाथ धाम का 600 साल पुराना इतिहास दिखाते हैं...
Recommended