क्यों पड़ी New Labour Laws की जरूरत, मौजूदा श्रम कानूनों से कितना अलग है प्रस्तावित कानून
  • 2 years ago
Old Vs New Labor Law In India: काफी समय से नए श्रम कानूनों (Labour Laws) को लेकर बात चल रही है। पिछले साल राज्य सभा में भारी विरोध के बावजूद इन्हें पारित कर दिया गया। एक तरफ जहां सरकार इन्हें निवेश और उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम बता रही है वहीं विपक्ष के अनुसार ये श्रमिकों की दुर्दशा और उन्हें सामाजिक सुरक्षा से वंचित करके कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। आखिर क्या है इन नए श्रम कानूनों में? क्यों इनकी जरूरत इतने लंबे समय से महसूस की जा रही थी? जानते हैं जनसत्ता की इस खास पेशकश में….
Recommended