Omicron In India:पांच राज्यों में 21 संक्रमित आए सामने, एक दिन में 17 नए केस | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
In India too, the Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly. Omicron cases are increasing every day. Its speed can be gauged from the fact that from December 2 to December 6, that is, in just 4 days, 21 cases have been reported. The first case was reported in the country on 2 December. Omicron cases have been received from five states.

भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) तेजी से पैर पसार रहा है. ओमिक्रोन के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसकी तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर यानी महज 4 दिन में 21 केस सामने आ चुके हैं. 2 दिसंबर को देश में पहला केस सामने आया था. पांच राज्यों से ओमिक्रोन के केस मिल चुके हैं.

#OmicronVariantCases #Omicron #OmicronInIndia
Recommended