People Returned Home From Abroad In Haryana| विदेश से लौटने पर यात्रियों को देनी होगी सही जानकारी

  • 2 years ago
#Omicron #HaryanaGovernment #Airport
दुनिया के कई देशों में Omicron की दस्तक के बाद Haryana Government ने भी Central Government की New Guideline को सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत अब Foreign से आने वाले Travellers के घोषणा पत्र में गलत जानकारी होने पर इसे अपराध माना जाएगा। सरकार ने इसके लिए सभी डीसी को पत्र जारी कर दिया है। Haryana में पिछले एक हफ्ते में 1243 यात्री विदेश से आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक gurugram , Faridabad के लोग हैं। इनमें से कई यात्री ऐसे हैं, जो Omicron को लेकर उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे हैं।


Recommended