Labour Got Priceless Diamond in Panna, Madhya Pradesh| पन्ना में मजदूर को मिला 20 लाख का हीरा
  • 2 years ago
Madhya Pradesh के Panna में एक शख्स को 6 कैरेट 66 सेंड का हीरा मिला है जिसकी कीमत बाजार में 20 लाख से भी अधिक है ।पन्ना की एक खदान हीरापुर टपरियन में शमशेर खान नाम के एक व्यक्ति को यह हीरा मिला। शमशेर खान ने बताया कि उनके लिए यह लॉटरी लगने जाता है। उन्होंने कहा कि सिरे से जो भी पैसा उन्हें मिलेगा। वह उसे नए बिजनेस में लगाएंगे और अपने परिवार के ऊपर खर्च करेंगे।
पन्ना का यह इलाका हीरा खदानों का इलाका है। जहां सैकड़ों मजदूर अपनी छोटी-छोटी खदानें लीज पर लेते हैं और हीरा निकालने की कोशिश करते हैं। यहां से निकलने वाले हीरे ऐसी स्थिति में नहीं होते हैं कि उन्हें तुरंत बाजार में उतारा जाए। बाद में उन्हें कट और पॉलिश किया जाता है।फ़िलहाल इस हीरे को कार्यालय में जमा करा दिया गया है और नीलामी तक इसे वही रखा जाएगा।
Recommended