सर्दियों में नाक हो जाती है ठंडी, तो इन आसान उपायों से इससे छुटकारा पाएं । Boldsky
  • 2 years ago
सर्दी में कुछ लोगों के हाथ, पैर और नाक का ज्लदी ठंडा हो जाना सामान्य बात है. हममें से कई लोग कभी न कभी इसका अनुभव किया ही है. कुछ लोगों को ज्यादा सर्दी लगती है. दरअसल, जब सर्दी बढ़ जाती है, तो ब्लड का सर्कुलेशन जरूरी अंगों की तरफ पहले होती है. इस प्रक्रिया में हाथ, पैर, नाक जैसे बाहरी अंगों में खून का सर्कुलेशन कम होने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के जरूरी अंगों को गर्म रखना पहली प्राथमिकता होती है. यानी जब ज्यादा सर्दी होती है, तब ब्रेन, हार्ट लिवर, किडनी, आंत जैसे महत्वपूर्ण अंगों को गर्म रखने के लिए खून का बहाव उधर जाता होता है और बाहरी अंगों की तरफ कम होता है. इसलिए जिस व्यक्ति को सर्दी ज्यादा असर करता है, उसके साथ यही समस्या होती है. सर्दी आते ही उनकी नाक ठंडी होने लगती है. यहां तक कि कभी-कभी ऐसे व्यक्तियों की नाक ज्यादा ठंड होने पर सुन्न भी पड़ जाती है.

It is normal for some people to have cold hands, feet and nose in winter. Many of us have experienced this at some point or the other. Some people feel very cold. Actually, when the cold increases, then the circulation of blood is first towards the essential organs. In this process, the circulation of blood starts decreasing in the external organs like hands, feet, nose. This is because keeping the essential parts of the body warm is the first priority. That is, when there is a lot of cold, then to keep the vital organs like brain, heart, liver, kidney, intestine warm, the flow of blood goes to the other side and less towards the external organs. Therefore, the same problem occurs with the person who is more affected by cold. As soon as winter comes, his nose starts getting cold. Even sometimes the nose of such persons becomes numb when it is too cold.

#Nose
Recommended