सोते समय हाथ दर्द Carpel Tunnel Syndrome का Symptom, Thyroid की जांच जरूरी | Boldsky
  • 2 years ago
f there is a complaint of pain, burning and tingling in the hand while sleeping and due to this sleep is affected, then it should not be ignored. You should get checked by a specialist doctor. This disease is known as carpel tunnel syndrome. Usually women suffer from this disease. This type of problem occurs due to the suppression of the median nerve. The disease is identified by nerve conduction study. The patient suffering from this disease should also get thyroid test done. Once the disease is recognized, it can be treated with medicine. Surgery is needed in the advanced stage. Apart from this, if you are unable to sleep due to tingling and tingling in your feet while sleeping, you should immediately stand up and take a little walk in the house. If doing this will solve the problem, then there is nothing to worry about. If not, then you should see a neurologist. This disease gets cured automatically.

सोतेसमय यदि हाथ में दर्द, जलन और झिनझिनी की शिकायत हो और इसके चलते नींद प्रभावित हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञ चिकित्सक से मिलकर जांच करा लेनी चाहिए। इस बीमारी को कारपेल टनेल सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है। अमूमन इस बीमारी से महिलाएं पीड़ित होती है। मेडियन नर्भ के दबने से इस तरह की परेशानी होती है। नर्भ कंडक्शन स्टडी से बीमारी की पहचान हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज को थायरॉयड जांच भी करा लेनी चाहिए। बीमारी की पहचान होने पर इसका इलाज दवा से संभव है। एडवांस स्टेज में सर्जरी की जरूरत होती है। इसके अलावा सोते समय पैर में ऐठन और झिनझिनाहट के चलते नींद नहीं आती हो तो तुरंत खड़ा हो कर घर में थोड़ा चहलकदमी करना चाहिए। यदि ऐसा करने से परेशानी से निजात मिल जाए तो घबराने की कोई बात नहीं है। यदि ठीक नहीं हो तो किसी न्यूरोलॉजिस्ट से दिखा लेना चाहिए। यह बीमारी स्वतः ठीक हो जाती है।

#SoteSamayHathDard
Recommended