SMAT 2021: Rahane shines for Mumbai as the batsman become leading run scorer | वनइंडिया हिन्दी
  • 2 years ago



The biggest T20 tournament of Indian domestic level, the Saeed Mushtaq Ali Trophy, has started from November 4. So far this tournament has seen a lot of young players scoring runs and taking wickets, but in this tournament, Indian Test cricket vice-captain Ajinkya Rahane has stunned everyone with tremendous runs. Recently Ajinkya Rahane toured England where Rahane's bat was completely silent in the 5-match Test series. Since then there was a demand to drop Ajinkya Rahane from the Test team.

भारतीय घरेलु स्तर का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी 4 नवंबर से शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी युवा खिलाड़ियों को रन बरसाते और विकेट्स की झड़ी लगाते हुए देखा गया है मगर इस टूर्नामेंट में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सभी को चौंकाते हुए ज़बरदस्त रन्स लगाए है। हालही में अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड दौरा किया था जहा 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रहाणे का बल्ला पूरी तरह से खामोश नज़र आया था। जिसके बाद से ही अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग की जा रही थी।

#AjinkyaRahane #SMAT2021 #MumbaiCricketTeam

Recommended